हरपाली (रामनगर) के विद्यार्थियों को ऊर्जामुनि फाउंडेशन की शीत ऋतु में सुरक्षा – गरम स्वेटर वितरण

ऊर्जामुनि फाउंडेशन द्वारा आनंद जिले के रामनगर क्षेत्र स्थित प्राथमिक शाला हरपाली के जरूरतमंद विद्यार्थियों को शीत ऋतु की ठिठुरन से बचाने के लिए गरम स्वेटर वितरित किए गए। यह सेवा कार्य बच्चों की मौलिक आवश्यकता को समझते हुए करुणा और दायित्व की भावना से पूर्ण किया गया।

शीतकाल में अनेक ग्रामीण विद्यार्थी पर्याप्त गरम वस्त्रों के अभाव में स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करते हैं, जिससे उनकी पढ़ाई पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। इस वितरण से न केवल उन्हें ठंड से राहत मिली, बल्कि आत्मीयता और सामाजिक सहयोग का स्पर्श भी मिला।

‘सेवा ही मुक्ति है’ इस मूलमंत्र को आत्मसात करते हुए ऊर्जामुनि फाउंडेशन समाज के वंचित वर्गों के जीवन में गरिमा, सुरक्षा और स्नेह पहुँचाने हेतु निरंतर प्रयासरत है। हरपाली शाला में किया गया यह स्वेटर वितरण उसी सेवा-संकल्प का प्रेरणादायक उदाहरण है।