विधवा, निराश्रित एवं एच.आई.वी. पीड़ित बहनों के लिए ऊर्जामुनि फाउंडेशन की करुणामयी सेवा
ऊर्जामुनि फाउंडेशन, बेडवा द्वारा समाज की संवेदनशील आवश्यकताओं को समझते हुए 120 विधवा एवं निराधार व्यक्तियों को अनाज किट वितरित की गई। साथ ही 40 एच.आई.वी. पीड़ित बहनों को प्रोटीन युक्त काठोड़ (दाल/अनाज) की पोषण किट भी ससम्मान भेंट की गई। यह वितरण केवल सहायता नहीं, बल्कि अपनत्व, सहारा और आत्मसम्मान देने का प्रयास था।…