ऊर्जामुनि फाउंडेशन द्वारा 40 विधवा बहनों को पोषण किट एवं कम्बल वितरण – एक करुणामयी सेवा प्रयास
ऊर्जामुनि फाउंडेशन द्वारा समाजसेवा की भावना के अंतर्गत 40 विधवा बहनों को न्यूट्रीशन किट और ध्यानपूर्वक चयनित गरम कंबल वितरित किए गए। यह सेवा कार्य केवल सामग्री देने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि आत्मीयता, सहानुभूति और गरिमा के भाव से परिपूर्ण रहा। विधवा महिलाएँ समाज के सबसे संवेदनशील वर्गों में आती हैं, जिन्हें न केवल…

