ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए ऊर्जामुनि फाउंडेशन की ऊष्मा भरी सेवा मीरकुवा शाला में स्वेटर वितरण

ऊर्जामुनि फाउंडेशन द्वारा आनंद जिले की मीरकुवा प्राथमिक शाला के ग्रामीण विद्यार्थियों को सर्दियों से बचाव हेतु गरम स्वेटर वितरित किए गए। यह सेवा न केवल शारीरिक राहत देने वाली थी, बल्कि उसमें समाहित अपनत्व और स्नेह ने बच्चों के चेहरों पर मुस्कान भर दी।

जब सीमित संसाधनों वाले बच्चों को गरम वस्त्र समय पर मिलते हैं, तो वह सहयोग उनके आत्मबल और स्वास्थ्य दोनों को मजबूती देता है। इस पहल से ऊर्जामुनि फाउंडेशन ने यह सिद्ध किया कि सेवा केवल वस्त्र देने का कार्य नहीं, बल्कि सच्चे अर्थों में मानवीय संवेदना का विस्तार है।

‘सेवा ही मुक्ति है’ के मूलमंत्र को आत्मसात करते हुए, ऊर्जामुनि फाउंडेशन समाज के जरूरतमंद वर्गों तक स्नेह, सुरक्षा और सम्मान पहुँचाने हेतु निरंतर समर्पित है। यह स्वेटर वितरण उसी सेवा संकल्प की प्रेरक अभिव्यक्ति है।