मंगलपुरा झुग्गी बस्ती में विधवा एवं निराश्रित महिलाएँ तथा बच्चों के लिए लड्डू, पुरी, शाक और फुलवड़ी का भोजन वितरण

मंगलपुरा, आणंद की झुग्गी बस्ती क्षेत्र में ऊर्जामुनि फाउंडेशन द्वारा विधवा और निराश्रित बहनों तथा छोटे बच्चों के लिए भोजन वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत लड्डू, पुरी, शाक और फुलवड़ी जैसे पौष्टिक व स्वादिष्ट भोजन प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य परिवारविहीन और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को प्रेमपूर्वक और ताज़ा भोजन सुलभ कराना था।

विशेष रूप से बच्चों और बहनों के लिए यह भोजन वितरण अत्यंत आनंददायक और मानसिक रूप से उत्साहवर्धक अनुभव बना। बच्चों के चेहरों पर खुशी और मासूम मस्ती की झलक साफ़ देखी जा सकती थी। विधवा बहनों के लिए भी इस थाली में केवल भोजन ही नहीं, बल्कि मानवीय प्रेम और सम्मान के भाव भी समाहित थे।

ऊर्जामुनि फाउंडेशन मानता है कि प्रेम और पोषण से युक्त भोजन जब समाज के सबसे कमजोर वर्ग तक पहुँचता है, तो वह केवल पेट नहीं भरता — बल्कि आशा और मानवता का संचार भी करता है। भविष्य में भी संस्था ऐसे अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से निराश्रित और ज़रूरतमंद लोगों तक सेवा पहुँचाने के अपने संकल्प पर अडिग रहेगी।