नापाडवांटा कुमार और कन्या शालाओं के 120 विद्यार्थियों को ऊर्जामुनि फाउंडेशन की शिक्षा-सहायता

ऊर्जामुनि फाउंडेशन द्वारा आनंद जिले के आनंद तालुका स्थित प्राथमिक शाला नापाडवांटा कुमार तथा प्राथमिक शाला नापाडवांटा कन्या के कुल 120 विद्यार्थियों को 5-5 नोटबुक्स का वितरण किया गया। यह सेवा प्रयास बच्चों की शैक्षणिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए साकार किया गया।

ग्रामीण क्षेत्रों में अध्ययनरत बच्चों के लिए यह सहायता केवल शैक्षणिक सामग्री नहीं, बल्कि प्रेरणा, आत्मविश्वास और सम्मान की भावना को भी साथ लेकर आती है। जब संसाधन सीमित होते हैं, तब इस प्रकार का सहयोग उनके लिए नई ऊर्जा का स्रोत बनता है।

‘सेवा ही मुक्ति है’ — इस दिव्य सिद्धांत को आधार बनाकर ऊर्जामुनि फाउंडेशन लगातार शिक्षा, स्वास्थ्य और समाजसेवा के क्षेत्रों में कार्यरत है। यह शैक्षिक वितरण भी उसी सेवा संकल्प की एक प्रेरक अभिव्यक्ति है।