गणेशपुरा और ईश्वरपुरा गांवों के 100 विद्यार्थियों को ऊर्जामुनि फाउंडेशन की शैक्षिक भेंट

ऊर्जामुनि फाउंडेशन द्वारा आनंद जिले के आनंद तालुका की दो प्राथमिक शालाओं प्राथमिक शाला गणेशपुरा तथा प्राथमिक शाला ईश्वरपुरा — के 100 विद्यार्थियों को 5-5 नोटबुक्स का वितरण किया गया। यह पहल ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से की गई।

यह वितरण केवल पाठ्य सामग्री तक सीमित नहीं था, बल्कि विद्यार्थियों के सपनों, आत्मविश्वास और उज्ज्वल भविष्य को आकार देने की एक छोटी लेकिन सशक्त कोशिश थी। जब बच्चों को बिना किसी संकोच के पढ़ाई की जरूरी सामग्री मिलती है, तो उनका मन और अधिक सीखने के लिए प्रेरित होता है।

ऊर्जामुनि फाउंडेशन ‘सेवा ही मुक्ति है’ के मूलमंत्र को अपनाते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य और सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार कार्य कर रहा है। यह शैक्षिक सहायता भी उसी श्रृंखला की एक प्रेरणादायक कड़ी है।