खंभोलज और कोचा तलावड़ी शालाओं के 100 विद्यार्थियों को ऊर्जामुनि फाउंडेशन की शैक्षिक भेंट

ऊर्जामुनि फाउंडेशन द्वारा आनंद जिले के आनंद तालुका स्थित प्राथमिक शाला खंभोलज ने. सेंटर तथा प्राथमिक शाला कोचा तलावड़ी के 100 विद्यार्थियों को 5-5 नोटबुक्स वितरित की गईं। यह सेवा प्रयास शिक्षा के प्रति सहयोग और संवेदनशीलता का प्रतीक रहा।

ग्रामीण परिवेश में अध्ययनरत बच्चों के लिए आवश्यक शैक्षिक सामग्री समय पर मिलना एक बड़ी प्रेरणा होती है। इस प्रकार की सहायता बच्चों को आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने और शिक्षा में निरंतरता बनाए रखने में सहायक बनती है।

‘सेवा ही मुक्ति है’ — इस मूल भावना को आत्मसात करते हुए ऊर्जामुनि फाउंडेशन निरंतर शिक्षा, स्वास्थ्य और सेवा के विविध क्षेत्रों में कार्य कर रहा है। यह शैक्षिक वितरण भी उसी सेवा पथ का एक प्रेरणादायक अध्याय है।