बालापुरा और मकनपुरा शालाओं के 150 विद्यार्थियों को ऊर्जामुनि फाउंडेशन की शैक्षिक भेंट

ऊर्जामुनि फाउंडेशन द्वारा आनंद जिले के आनंद तालुका स्थित प्राथमिक शाला बालापुरा एवं प्राथमिक शाला मकनपुरा के 150 विद्यार्थियों को 5-5 नोटबुक्स वितरित की गईं। इस पहल का उद्देश्य था कि बच्चों को पढ़ाई हेतु आवश्यक सामग्री बिना किसी बाधा के प्राप्त हो सके।

ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए यह सहयोग न केवल शैक्षणिक संसाधन प्रदान करता है, बल्कि उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देता है। जब छोटे-छोटे प्रयासों से बच्चों के मन में शिक्षा के प्रति उत्साह जागता है, तब वही प्रयास समाज के उज्ज्वल भविष्य की नींव बनते हैं।

‘सेवा ही मुक्ति है’ — इस विचारधारा को आत्मसात कर ऊर्जामुनि फाउंडेशन लगातार शिक्षा, स्वास्थ्य और सेवा कार्यों में जुटा हुआ है। यह शैक्षिक सहायता भी उसी सेवा-पथ की एक सुंदर अभिव्यक्ति है।