2 रासनोल शालाओं के 300 विद्यार्थियों को ऊर्जामुनि फाउंडेशन की शिक्षोपयोगी भेंट

ऊर्जामुनि फाउंडेशन द्वारा आनंद जिले के आनंद तालुका स्थित प्राथमिक शाला रासनोल कुमार तथा प्राथमिक शाला रासनोल कन्या — इन दो विद्यालयों के 300 विद्यार्थियों को 5-5 नोटबुक्स का वितरण किया गया। यह पहल शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग और प्रेरणा का प्रतीक बनी।

ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को समय पर शैक्षिक सामग्री प्राप्त हो जाए, तो वह न केवल उनकी पढ़ाई में सहायक होती है, बल्कि उनके आत्मविश्वास और सीखने की ललक को भी प्रबल करती है। ऊर्जामुनि फाउंडेशन का यह प्रयास विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सशक्त कदम है।

‘सेवा ही मुक्ति है’ — इस मूलमंत्र को अपनाकर फाउंडेशन निरंतर शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सहयोग के क्षेत्र में कार्य करता आ रहा है। यह वितरण भी उसी सेवा भावना की एक सुंदर अभिव्यक्ति है, जो बच्चों को ज्ञान की ओर अग्रसर करती है।