2 ग्रामीण शालाओं के 200 विद्यार्थियों को ऊर्जामुनि फाउंडेशन की शैक्षिक भेंट
ByUrjaMuNi


ऊर्जामुनि फाउंडेशन द्वारा आनंद जिले के आनंद तालुका की दो प्राथमिक शालाओं प्राथमिक शाला गमोटपुरा तथा प्राथमिक शाला गबापुरा — में अध्ययनरत 200 विद्यार्थियों को 5-5 नोटबुक्स का वितरण किया गया। इस सेवा कार्य का उद्देश्य बच्चों को आवश्यक शैक्षिक संसाधन उपलब्ध कराकर उन्हें पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित करना था।
जब किसी विद्यार्थी को अध्ययन के लिए जरूरी सामग्री समय पर और ससम्मान मिलती है, तो उसके आत्मबल और उज्जवल भविष्य की दिशा में यह एक सशक्त कदम होता है। ऊर्जामुनि फाउंडेशन ने न केवल नोटबुक्स दीं, बल्कि साथ ही शिक्षा के प्रति उनका विश्वास भी मजबूत किया।
‘सेवा ही मुक्ति है’ — इस मंत्र को आधार बनाकर संस्था लगातार ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को शिक्षित, समर्थ और आत्मनिर्भर बनाने हेतु कृतसंकल्प है। यह प्रयास उसी लक्ष्य की एक सुंदर अभिव्यक्ति है।
जब किसी विद्यार्थी को अध्ययन के लिए जरूरी सामग्री समय पर और ससम्मान मिलती है, तो उसके आत्मबल और उज्जवल भविष्य की दिशा में यह एक सशक्त कदम होता है। ऊर्जामुनि फाउंडेशन ने न केवल नोटबुक्स दीं, बल्कि साथ ही शिक्षा के प्रति उनका विश्वास भी मजबूत किया।
‘सेवा ही मुक्ति है’ — इस मंत्र को आधार बनाकर संस्था लगातार ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को शिक्षित, समर्थ और आत्मनिर्भर बनाने हेतु कृतसंकल्प है। यह प्रयास उसी लक्ष्य की एक सुंदर अभिव्यक्ति है।