एच.आई.वी. पीड़ित बहनों के लिए ऊर्जामुनि फाउंडेशन की स्नेह-भेंट

ऊर्जामुनि फाउंडेशन, बेडवा द्वारा एच.आई.वी. ग्रसित बहनों को न्यूट्रीशनल किट और काठोड़ वितरण कर पोषण एवं स्नेह की विशेष भेंट दी गई। यह आयोजन केवल भौतिक सहायता नहीं, बल्कि करुणा और आत्मीयता से जुड़ा एक सेवा संकल्प था।

इन बहनों की आँखों में झलकता विश्वास और सम्मान संस्था के इस प्रयास को और भी अर्थपूर्ण बना देता है। यह किट केवल पोषण सामग्री नहीं, बल्कि समाज के उपेक्षित वर्ग को अपनत्व और गरिमा देने की एक सशक्त पहल थी।

‘भाव्यं दीनेषु वत्सलै:’ के मूलमंत्र के साथ ऊर्जामुनि फाउंडेशन निरंतर समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान हेतु समर्पित है। यह प्रयास भविष्य में भी उसी समर्पण भावना से जारी रहेगा।