दलापुरा (सामरखा) के बच्चों को ऊर्जामुनि फाउंडेशन की गरमाहट भरी सेवा – स्वेटर वितरण

ऊर्जामुनि फाउंडेशन द्वारा आनंद जिले के सामरखा क्षेत्र स्थित प्राथमिक शाला दलापुरा के ज़रूरतमंद विद्यार्थियों को ठंड से सुरक्षा देने हेतु गरम स्वेटर वितरित किए गए। यह सेवा कार्य सर्दियों की ठिठुरन में बच्चों के स्वास्थ्य और पढ़ाई दोनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए साकार किया गया।

आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों के पास पर्याप्त गरम कपड़े न होने से उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में यह स्वेटर वितरण केवल वस्त्र प्रदान करना नहीं था, बल्कि उनके प्रति प्रेम, करुणा और सहयोग की भावना का सजीव प्रतीक था।

‘सेवा ही मुक्ति है’ — इस आदर्श के साथ ऊर्जामुनि फाउंडेशन लगातार समाज के जरूरतमंद वर्गों तक आवश्यक संसाधन और गरिमा पहुँचाने हेतु समर्पित है। यह सेवा प्रयास दलापुरा के बच्चों के जीवन में ऊष्मा, सुरक्षा और स्नेह लाने वाला एक प्रेरणादायक कदम रहा।