जोसनपुरा (नापाड) शाला के बच्चों को ऊर्जामुनि फाउंडेशन की गरमाहट भरी सेवा – स्वेटर वितरण

ऊर्जामुनि फाउंडेशन द्वारा आनंद जिले की प्राथमिक शाला जोसनपुरा (नापाड) में अध्ययनरत ज़रूरतमंद बच्चों को सर्दियों में ठंडी से बचाव के लिए गरम स्वेटर वितरित किए गए। यह सेवा बच्चों के स्वास्थ्य, सुरक्षा और स्नेह की भावना से प्रेरित होकर संपन्न की गई।

कम संसाधनों वाले ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के पास ठंडी से बचने के लिए पर्याप्त वस्त्र नहीं होते। ऐसे समय में स्वेटर जैसी आवश्यक सामग्री उन्हें राहत देती है और पढ़ाई में एकाग्र रहने का आत्मबल भी प्रदान करती है।

‘सेवा ही मुक्ति है’ इस मूलमंत्र के साथ ऊर्जामुनि फाउंडेशन समाज के संवेदनशील वर्गों के प्रति अपने दायित्वों को निभाते हुए निरंतर सेवा कार्य करता आ रहा है। यह स्वेटर वितरण भी उसी सेवा भावना का एक सशक्त प्रतीक है।