ऊर्जामुनि फाउंडेशन द्वारा 40 विधवा बहनों को पोषण किट एवं कम्बल वितरण – एक करुणामयी सेवा प्रयास

ऊर्जामुनि फाउंडेशन द्वारा समाजसेवा की भावना के अंतर्गत 40 विधवा बहनों को न्यूट्रीशन किट और ध्यानपूर्वक चयनित गरम कंबल वितरित किए गए। यह सेवा कार्य केवल सामग्री देने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि आत्मीयता, सहानुभूति और गरिमा के भाव से परिपूर्ण रहा।

विधवा महिलाएँ समाज के सबसे संवेदनशील वर्गों में आती हैं, जिन्हें न केवल आर्थिक सहयोग की आवश्यकता होती है, बल्कि आत्मसम्मान और सामाजिक अपनत्व की भी। ऊर्जामुनि फाउंडेशन का यह प्रयास उन्हें शारीरिक राहत के साथ-साथ मानसिक संबल देने की दिशा में एक सशक्त कदम रहा।

‘सेवा ही मुक्ति है’ — इस दिव्य मूलमंत्र को अपनाते हुए ऊर्जामुनि फाउंडेशन लगातार जरूरतमंदों के जीवन में राहत, सुरक्षा और सम्मान पहुँचाने हेतु समर्पित है। यह वितरण सेवा भी उसी सेवा-संकल्प की एक प्रेरक और संवेदनशील अभिव्यक्ति है।