कर्नाटक के बेलगावी ज़िले के सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को नोटबुक वितरण
ByUrjaMuNi


ऊर्जामुनि फाउंडेशन द्वारा कर्नाटक राज्य के बेलगावी ज़िले के सवादत्ती तालुका स्थित अलडकट्टी गांव के सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को नोटबुक (चोपड़ा) वितरित किए गए। इस सेवा का उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में बुनियादी आवश्यकताओं को पूर्ण कर बच्चों में सीखने की प्रेरणा बढ़ाना रहा।
ग्रामीण क्षेत्रों में संसाधनों की सीमाएं बच्चों की शिक्षा के मार्ग में अवरोध बन सकती हैं। लेकिन जब ऐसे बच्चों को ज़रूरी शैक्षणिक सामग्री समय पर मिलती है, तो उनका आत्मबल बढ़ता है और वे अपने सपनों की ओर एक कदम और आगे बढ़ते हैं।
“सेवा ही मुक्ति है” — इस मंत्र को जीवन में उतारते हुए ऊर्जामुनि फाउंडेशन देशभर के विद्यालयों तक पहुँचकर शिक्षा की ऊर्जा बाँट रहा है। कर्नाटक की यह पहल भी उसी राष्ट्रसेवा की एक सशक्त कड़ी है।
ग्रामीण क्षेत्रों में संसाधनों की सीमाएं बच्चों की शिक्षा के मार्ग में अवरोध बन सकती हैं। लेकिन जब ऐसे बच्चों को ज़रूरी शैक्षणिक सामग्री समय पर मिलती है, तो उनका आत्मबल बढ़ता है और वे अपने सपनों की ओर एक कदम और आगे बढ़ते हैं।
“सेवा ही मुक्ति है” — इस मंत्र को जीवन में उतारते हुए ऊर्जामुनि फाउंडेशन देशभर के विद्यालयों तक पहुँचकर शिक्षा की ऊर्जा बाँट रहा है। कर्नाटक की यह पहल भी उसी राष्ट्रसेवा की एक सशक्त कड़ी है।
