काभयपुरा (रामनगर) के विद्यार्थियों को ऊर्जामुनि फाउंडेशन की गरमाहट भरी सेवा – स्वेटर वितरण
ByUrjaMuNi

ऊर्जामुनि फाउंडेशन द्वारा आनंद जिले के रामनगर क्षेत्र स्थित प्राथमिक शाला काभयपुरा के ज़रूरतमंद विद्यार्थियों को मौसम की ठिठकती हवा से सुरक्षित रखने के लिए गरम स्वेटर वितरित किए गए। यह सेवा कार्य बच्चों के स्वास्थ्य, सुविधा और सम्मान को ध्यान में रखकर किया गया।
ग्रामीण क्षेत्रों में सीमित संसाधनों के चलते कई विद्यार्थियों के पास आवश्यक वस्त्र उपलब्ध नहीं होते। ऐसे में यह सहयोग उन्हें आराम और आत्मीय सहयोग का अनुभव कराता है, जिससे वे अधिक आत्मविश्वास के साथ शिक्षा में आगे बढ़ सकें।
‘सेवा ही मुक्ति है’ इस पवित्र सिद्धांत को आत्मसात करते हुए ऊर्जामुनि फाउंडेशन लगातार समाज के जरूरतमंद वर्गों को सहयोग, संरक्षण और गरिमा प्रदान करने के लिए समर्पित है। काभयपुरा शाला में किया गया यह कार्य उसी सेवा संकल्प का सशक्त उदाहरण है।
ग्रामीण क्षेत्रों में सीमित संसाधनों के चलते कई विद्यार्थियों के पास आवश्यक वस्त्र उपलब्ध नहीं होते। ऐसे में यह सहयोग उन्हें आराम और आत्मीय सहयोग का अनुभव कराता है, जिससे वे अधिक आत्मविश्वास के साथ शिक्षा में आगे बढ़ सकें।
‘सेवा ही मुक्ति है’ इस पवित्र सिद्धांत को आत्मसात करते हुए ऊर्जामुनि फाउंडेशन लगातार समाज के जरूरतमंद वर्गों को सहयोग, संरक्षण और गरिमा प्रदान करने के लिए समर्पित है। काभयपुरा शाला में किया गया यह कार्य उसी सेवा संकल्प का सशक्त उदाहरण है।
